पैसों के लेन देन की बात कही तो डीईओ बोले आदेश कर दिया तो कर दिया, कोई क्या बोलता है उससे क्या
शीलकुमार यादव बदरवास - सरकार द्वारा निशुल्क अध्ययन कराने के उद्देश्य से स्कूलों के साथ साथ छात्रावास भी बनाए गए जिससे दूरदाराज से आने वाले विधार्थियों को पूर्ण शिक्षा के क्षेत्र में आवास रोड़ा न बने। लेकिन इन सब के बीच बदरवास ब्लॉक के एक छात्रावास का मामला सामने आया है, जहां 90 प्रतिशत छात्राएं शासकीय कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल की हैं, लेकिन स्कूल का प्रभार सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य को सौंप रखा है। जबकि नियमानुसार छात्रावास में कन्या हाईस्कूल के प्रभारी पर ही छात्रावास का प्रभार होना था, जिससे बालिकाओं को भी पढ़ाई में मदद मिलती। जबकि पूर्व में जिला शिक्षा अधिकारी ने भी आदेश कर दिया था की जो नियम हैं और जो मान्य है उसको प्रभार सौंप दिया जाए। लेकिन नियम विरुद्ध तरीके से छात्रावास संचालित किया जा रहा है। जिस और किसी भी जिम्मेदार का ध्यान केंद्रित नहीं हो रहा है।
शिकायत आएगी तो करेंगे कार्रवाई
हमारे पास ऐसी अभी कोई शिकायत नहीं आई है, अगर कन्या हाई सेकडरी स्कूल के प्राचार्य शिकायत करते हैं तो शिकायत पर कार्यवाही की जाएगी और जांच कराकर छात्रावास प्रभारी बदला जाएगा।
समरसिंह राठौर, जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी
0 comments:
Post a Comment