कोलारस - कोलारस विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम सोनपुरा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्र ध्वज का अपमान किया है ऐसा आरोप ग्रामीणों के द्वारा लगाया जा रहा है ग्रामीणों का कहना है कि विगत 05 वर्षोे से न आंगनवाड़ी खोली गई और न ही वह झंडा वंदन किया गया।
ग्रामीणों का आरोप है कि -
जानकारी देते हुये बताया गया है कि कोलारस विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले ग्राम सोनपुरा में स्थित आंगनबाड़ी की सहायका और कार्यकर्ताओं ने 5 साल से आंगनबाड़ी का ताला नहीं खोला और ना ही किसी प्रकार से ग्रामीणों के बच्चों को मिलने वाले लाभ का निरबहन इस ग्राम में संचालित किया गया है ग्रामीणों का आरोप है कि बच्चों को यहां पर कुछ नहीं मिलता है सरकार से आने वाले समस्त प्रकार के लाभों से इस ग्राम के बच्चों को बंचित रखा जा रहा है साथ ही किसी भी प्रकार की योजनाओं का लाभ विगत 05 वर्षो से नहीं मिल रहा है।
माह में एक दिन कागजी खाना पूर्ति करने कार्यकर्ता का बेटा ग्राम में आता है -
ग्रामीणों ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का लड़का आता है महीने मैं 1 दिन और सिर्फ गांव में घुमा और हाजिरी पूरी करि चला जाता है जहा पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को मध्यान्ह भोजन भी नहीं मिलता है ना तो यहां पर बच्चों को टीकाकरण लगता है और ना कुछ होता है ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार चल रहा है।
गरीब बच्चों का अनाज मोटे दामों में बाजार में बचा जाता है -
ग्रामीणों ने बताया कि बच्चों को मध्यान्ह भोजन तो बहुत दूर की बात है जहा बच्चो को दलिया तक उपलब्ध नहीं हो पा रहा है ऐसा ही नहीं हर महीना आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का लड़का पीडीएस की दुकान से एक कुंडल गेंहू एवं एक कुंडल चावल लेकर आता है और सोनपुरा से ले जा कर कोलारस बाजार में मोटे दाम में बेच देता है और गरीब बच्चों के हक से खिलबाड़ करता चला आ रहा है।
सरकार से गुजारिस है कि -
कोलारस के ग्राम सोनपुरा में स्थित आंगवाड़ी कार्यकर्ता को हटाया जावें एवं इसकी जांच कराकर कानूनी कार्यवाही की जाए साथ ही हमारे ग्राम के गरीब बच्चों का अधिकार, हक समय पर उन्हे दिया जावें।
0 comments:
Post a Comment