कोलारस - प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोलारस में गणतंत्र दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया आज ही के दिन बसंत पंचमी होने से मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना की गई एवं उनके प्रकट होने तथा विद्यादायिनी माता के इतिहास से विद्यार्थियों को परिचय कराया गया गणतंत्र दिवस के अवसर पर छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतों की मनमोहक रंगारंग प्रस्तुतियां दी गईं।
संकुल प्राचार्य केपी जैन ने गणतंत्र दिवस का महत्व बताते हुए कहा कि 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था उसी संविधान के दायरे में देश संचालित है उसकी अवहेलना करने वालों को भी इसमें दंड का प्रावधान है श्री जैन ने अपने देश की स्वतंत्रता के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को नमन करते हुए बताया कि आज हम उनके बलिदानों को भुला नहीं सकते हैं उनके अमूल्य योगदान से ही देश स्वतंत्र हुआ हमें देश के महापुरुषों के आदर्शों पर चलकर विकासशील देश में सहभागिता करना चाहिए गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय स्टाफ एवं स्कूली छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।
0 comments:
Post a Comment