Kolaras - कोलारस में स्थित आदिनाथ जिनालय में इन्द्रध्वज मन्डल विधान किया गया जिसमें विधानाचार्य ब्र अभिनन्दन जी खनियाधाना एवं प सन्जय जी जेवर, कोटा,प सुनील जी धवल भोपाल के सानिध्य में प्रारम्भ हुआ.कार्यक्रम से पूर्व ध्व्जारोहण करने का सौभाग्य नरेश कुमार, नीतेश जैन अशोकनगर को प्राप्त हुआ, मण्डप का उद्घाटन रविकुमार प्रशान्त जैन ने एवम विधान मन्डल का उद्घाटन रमेशचन्द राजेश कुमार पन्कज कुमार अनुपम जैन शाखनौर वालो ने किया,कार्यक्रम का संचालन देवेन्द्र शास्त्री ने किया, देवेन्द्र जैन , दीपक जैन, अभिषेक शास्त्री, अशोक जैन के डीजे, वैभव जैन, हेमेन्द्र जैन, सन्मति जैन, अनुराग जैन कार्यक्रम मे उपस्थित रहे.
Tags
Kolaras