शिवपुरी - जिले में विकास यात्रा 5 फरवरी से प्रारंभ होकर 25 फरवरी तक आयोजित की जाएगी उक्त यात्रा अंतर्गत राजस्व विभाग की गतिविधियों के संचालन हेतु अपर कलेक्टर द्वारा पटवारियों को आवश्यक निर्देश दिए है।
विकास यात्रा के दौरान राजस्व गतिविधियों के संचालन हेतु समस्त पटवारी मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत सत्यापन करेंगे। स्वामित्व योजनांतर्गत जमीनी हकीकत जानना व आरओआर एन्ट्री का कार्य, पी.एम.किसान योजनांतर्गत आधार अकाउंट लिंकिंग व ई केवाईसी, मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना अंतर्गत नवीन आवेदन प्राप्त करना व प्राप्त आवेदन में जांच प्रतिवेदन दर्ज करना, मुख्यमंत्री नगरीय भू-अधिकार योजना में प्रतिवेदन व नवीन आवेदन तथा ग्रामो में बी-1 वाचन कर प्राप्त फौती नामांतरण का निराकरण व नाबालिगी निरस्ती का कार्य संपादित किया जाएगा।
0 comments:
Post a Comment