कोलारस - कोलारस के करीब 10 किमी की दूरी पर स्थित ग्राम भटौटा में विगत 22 जनवरी से प्रारम्भ श्रीराम कथा का मंगलवार को समापन के साथ सम्पन्न हुआ विशाल भण्डारा।
ग्राम भटौआ में श्रीराम जानकी मंदिर प्रांगण में सभी ग्रामवासियों के सहयोग से 22 जनवारी को विशाल कलश यात्रा के साथ संगीतयम भव्य श्रीराम कथा प्रारम्भ हुई श्रीराम कथा का बाचन कु. अलका द्विवेदी सिद्धि मानस रत्न के मुखर विंद से किया जा रहा था श्रीराम जानकी मंदिर के पुजारी श्री लालराम जी महाराज कथा के मुख्य यजमान पटैल लख्खूराम रावत 31 जनवरी को श्रीराम कथा का समापन के साथ विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।
0 comments:
Post a Comment