कोलारस - कोलारस थाना क्षेत्र के वन विभाग के ऑफिस से लगे हुये वन विभाग के गोदाम में विभाग के ही एक चौकीदार का शव फांसी के फंदे पर लटका मिली इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा साथ ही उक्त मामले की जानकारी परिजनों को मिली तो परिजन भी तत्काल मौके पर पहुंचे कोलारस पुलिस द्वारा उक्त मामले में शव का पीएम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच में जुट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकेश राजावत उम्र 49 साल निवासी बालिका हॉस्टल के पास जगतपुर कोलारस वन विभाग में चौकीदार के पदस्थ था अज्ञात कारणों के चलते वन विभाग के गोदाम में फांसी के फंदे पर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
वन विभाग के एसडीओ का कहना -
वन विभाग के एसडीओ एनके सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि मुकेश राजावत विगत 1989 से बेतन भोगी होने के साथ कुछ ही समय पहले स्थाई कर्मचारी के रूप में वन विभाग में चौकीदार के पर पदस्थ था और जोकि रात्रि कालीन ड्यूटी पर था बुधवार को वन विभाग के कम्प्यूटर ऑपरेटन ने दोपहर के करीब 01 बजे गोदाम में फांसी के फंदे पर लटके हुये शव को देखा और इस की सूचना तत्काल मुझे दी गई जिसके बाद मेरे द्वारा कोलारस एसडीएम श्रीवास्तव को जानकारी दी गई तथा एसडीओपी कोलारस को जानकारी दी गई जिस पर से कोलारस एसडीएम वीवीएल श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे - एसडीओ एनके सिंह
शव को पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया पीएम की रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट होगा इस मामले में कोलारस पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है।
0 comments:
Post a Comment