पांचवे दिन गोवर्धन लीला सुनकर भक्त हुए भाव विभोर
कोलारस - कोलारस के लुकवासा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कैलधार में पांचवे दिन जारी श्रीमद भगवद्गीता कथा में कथा आचार्य केशव महाराज द्वारा श्रीकृष्ण की कई लीलाओ का गायन किया प्राचीन सिद्ध स्थल कैलधार पर कथा व्यास श्री केशवाचार्य जी महाराज द्वारा हर साल कथा का गायन किया जाता है जिसमे कोलारस विधासभा के सभी नेता, जनप्रतिनिधि, सरपंच और समस्त ग्रामीण अंचल के स्राधालु बड़ चढ़ कर भाग लेते है।
प्रतिदिन कथा विराम होने के बाद विशाल भंडारा आयोजित किया जाता है कथा में नियमित हजारों भक्तगण अपनी उपस्थित दर्ज करा रहे है ज्ञात हो कि पूर्व में जो प्राचीन कैलधार आश्रम जर्जर होने की कगार पर पहुंच गया था वही अब ब्रंदावन आचार्य केशव महाराज के प्रयासों से चमकने लगा है इस स्थान पर चारों ओर बाउंड्री करा दी गई है साथ ही नवीन मंदिर,बगीचा और बैठने के लिए कमरे भी बना दिए गए है जिसके चलते अब इस स्थान पर होने वाली कथा में लागतार भक्तजन सुविधा से कथा सुनते है।
कथा प्रारंभ होने से पूर्व विसाल कलश यात्रा निकाली गई साथ ही लगातार भंडारे आयोजित किए जा रहे है पांचवे दिन गोवर्धन महाराज की लीला सुनने भक्तो का हुजूम देखने को मिला।
0 comments:
Post a Comment