मध्यप्रदेश

खबर वही जो सच, विज्ञापन एवं खबरों के लिये सम्पर्क करें - 94251-57456

कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल में हुआ सामूहिक सूर्य नमस्कार, आधुनिक समय में आज योग की अत्यंत आवश्यकता :- केपी जैन - Kolaras



कोलारस - स्वामी विवेकानंद जयंती अवसर पर कोलारस के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया सुबह 9 बजे से 10.30 बजे तक विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार की विभिन्न स्टेप की इसके साथ ही प्राणायाम भी किया गया विद्यार्थियों के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पालकगण एवं शिक्षकों ने भी मैदान पर सामूहिक सूर्य नमस्कार किया सभी ने मिलकर योग का संदेश देने का प्रयास किया है। 

सुबह 9 बजे वंदे मातरम् गायन हुआ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आकाशवाणी संदेश के बाद सामूहिक सूर्य नमस्कार और प्राणायाम किया गया मंच से प्रसारित निर्देश पर विद्यार्थियों ने सामूहिक सूर्य नमस्कार किया तीन बार सूर्य नमस्कार की सभी 12 स्टेप करवाई गईं। 

इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य केपी जैन ने कहा सभी योग को अपनाकर जीवन को स्वस्थ बनाएं योग शरीर को निरोगी रखता है। जीवन की ललक जगाता है उर्जा से सराबोर करता है आज योग की आवश्यकता है हम स्वामी विवेकानंद को भी याद करते है स्वामी विवेकानंद सदैव युवाओं और देश का आदर्श रहे है योगाचार्य सेवानिवृत्त शिक्षक  रमन सक्सेना, योगाचार्य इन्द्रजीत लोधी, पतंजलि योगपीठ सदस्य व भारत स्वाभिमान प्रभारी सुनील गुप्ता, अनीता मिश्रा, रिजवाना खान द्वारा सामूहिक सूर्य नमस्कार कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के दौरान सूर्य नमस्कार में विश्व कीर्तिमान स्थापित करने वाले कोलारस के गौरव योग पुरूष ऐडवोकेट आशीष कुमार मिश्रा एवं वार्ड के पार्षद आनंद  ओझा का माल्यार्पण कर शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया इसके अलावा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त जादू नहीं विज्ञान में छात्राओं व विज्ञान टीचर्स  व कबड्डी प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय चयन पर रोशन ओझा को भी सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र जैन ने किया जबकि आभार अजीन्द्र भगत ने किया अंत में राष्ट्रीय गान के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।



शासकीय माध्यमिक विद्यालय जगतपुर में भी हुआ सूर्य नमस्कार 

कोलारस शासकीय माध्यमिक विद्यालय जगतपुर में सामूहिक सूर्य नमस्कार हुआ इस दौरान विद्यार्थियों के साथ संस्था प्रधान लालजीराम शाक्य, प्रमोद पाराशर, मनोज कुमार कोली, संतोष वैश्य, केशव उपमन्यु, कोकिला शर्मा, अर्चना शर्मा, राजकुमारी के अलावा जनप्रतिनिधि व पालकगण मौजूद रहे।

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment