कोलारस - कोलारस के शिवपुरी जिले के पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल साहब के निर्देश से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण भुरिया के मार्गदर्शन में शराब माफियाओं द्वारा चलाये जा रहे अभियान में टी.आई. कोलारस मनीष कुमार शर्मा व उनके थाने की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर से कल यानि की 11 जनवरी को शाम करीब 05 बजे केपीएस स्कूल के सामने एबी रोड कोलारस पर चौकिंग लगाकर शिवपुरी तरफ से आ रही बिना नंबर की स्प्लेण्डर मोटरसाईकिल पर प्लास्टिक के 02 कट्टो में 03-03 पेटी देशी मसाला प्लेन शराब के कुल 600 क्वार्टर 54 लीटर अवैध शराब कीमती करीब 24,000 रुपए की एंव 50,000 रुपए कीमत की मोटरसाईकिल आरोपी समता पुत्र बद्री कुशवाह उम्र 31 साल निवासी ग्राम परीक्षा थाना पोहरी हाल अहीर मोहल्ला थाना देहात शिवपुरी से कोलारस पुलिस द्वारा जप्त की गयी साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर थाने पर अपराध क्र 11/2023 धारा 34(2) आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है आरोपी को गुरूवार को कोलारस न्यायालय में पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका -
इस कार्यवाही में निरीक्षक मनीष कुमार शर्मा, उनि) हरिशंकर शर्मा सउनि नईम खान प्र. आर. नरेश दुवे, आरक्षक पुष्पेन्द्र सिंह, ओमसिंह, अनिल जादौन, गजराज सिंह, नाहर सिंह, सौरभ पचौर म.आर. मंजूलता शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
0 comments:
Post a Comment