कोलारस जनपद पंचायत अध्यक्ष चाचा भरत सिंह चौहान से सोमवार की सुबह ग्राम पंचायतों के परिणाम आने के बाद कोलारस जनपद पंचायत के निर्वाचित तीनों सरपंचों से प्रथक - प्रथक जनपद अध्यक्ष चाचा भरत सिंह चौहान मिले और निर्वाचित सरपंचों ने चाचा से पंचायत विकास के लिये सहयोग के साथ आशीर्वाद प्राप्त किया कोलारस जनपद पंचायत क्षेत्र के तीन ग्राम पंचायतों के निर्वाचित सरपंच गणों में कोलारस जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहराई से शिखर धाकड़ ने 97 मतों से विजय श्री हासिल की, ग्राम पंचायत खोंकर से जगदीश उर्फ कल्लू राजावत 180 मतों से जीत प्राप्त की, ग्राम पंचायत अटारा से भरत रावत ने 148 मतों से विजय प्राप्त की वही कोलारस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बदरवास जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुमैला से बिंदेश-राघवेन्द्र यादव ने 401 मतों से रिकॉर्ड जीत हासिल की।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment