शिवपुरी - खबर शिवपुरी जिले के रन्नौद क्षेत्र से लगे हुये खनियाधाना क्षेत्र से आ रही है जहां खनियाधाना क्षेत्र के जेरा घाट में इन दिनो अवैध रेत का उत्खनन के साथ परिवहन का कारोबार जोरों पर चल रहा है चंद पैसे लेकर खनन माफियाओ पर अफसर कार्यवाही नही कर रहे है जिसके कारण उनके खिलाफ किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं होती है बताया गया कि घाटी के नीचे करीबन 200 एकड का क्षेत्र है जहां पर प्रतिदिन एक सैकड़ा ट्रैक्टर ,डंपर रेत का परिवहन कर रहे है, रेत माफियाओ पर स्थानीय प्रशासन का आशीर्वाद भरपूर बना हुआ है।, ट्रैक्टरों से आसपास के गांव में भारी मात्रा में रेत की सप्लाई हो रही है रन्नौद क्षेत्र में करीब आधा दर्जन ट्रैक्टर प्रतिदिन सुबह और शाम को खाली हो रहे हैं तीन थानों को क्रॉस करते हैं। खनियाधाना मायापुर और रन्नौद तीनों जगह से इन्हें आशीर्वाद प्राप्त है।
पहाड़ खोदकर बनाई जा रही है रेता-
जानकारी के मुताबिक जेरा घाट एक पहाड़ है जहां पहाड़ से खोदकर डंफर और ट्रालियों में भरी जाती है इसके बाद पानी के फ्रेसर से धुलाई की जाती है तब जाकर इसे क्षेत्र में सप्लाई की जा रही है इस रेत से बने मकानों की मियाद बहुत कम होती है बहुत जल्दी से छत और दीवारें जगह छोड़ देती हैं एक्सपर्ट कारीगरों की माने तो इससे बने हुये मकान की न तो किसी प्रकार की कोई मियाद मान सकते है और न ही इसका फरौसा कर सकते है यह कभी भी डह सकता है और इससे बड़ा हादसा भी हो सकता है माफिया इसका उपयोग कम लागत में अच्छा मोटा मुनाफा कमाया जाता है जेराघाट का क्षेत्र मैं किसी प्रकार की कोई माइनिंग की अनुमति नहीं है अवैध गोरखधंधा चल रहा है स्थानीय प्रशासन के इशारों पर यह फल फूल रहा है।
1-जिस जगह से रेत का अवैध उत्खनन के साथ परिवहन हो रहा है, मै मायनिंग के अधिकारियों से बात करके ट्रैक्टरों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी - पूनम सबिता थाना प्रभारी मायापुर।
2- मैं अभी बाहर हूं ,दो दिन बाद रन्नौद आता हूं इसके बाद रेत के अवैध ट्रैक्टरों के खिलाफ अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही की जाएगी - विजय यादव एसडीओपी कोलारस।
0 comments:
Post a Comment