जयकुमार झा, राजेन्द्र धाकड रन्नौद - कोलारस परगने के अंतर्गत आने वाले रन्नौद तहसील अंतगर्त मां कंकालीधाम शक्ति पीठ सिंघारई मैं शतचंडी महायज्ञ शुरुआत में आज विशाल भव्य कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा खरैह गांव हनुमानजी मंदिर से उठाई गई, जोकि 7 किलोमीटर की कलश यात्रा थी जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए ऐतिहासिक कलश यात्रा में आस्था का जनसैलाब उमड़ा।
कलश यात्रा में खास बात यह रही कि एक दर्जन घोड़े व हाथी सामिल हुऐ जिस पर सवार संत समाज मौजूद रही, जगह-जगह फूल मालाएं से कलश यात्रा का स्वागत किया गया अरे यात्रा करीब 7 किलोमीटर तक की यात्रा मंदिर तक पहुचने मै करीब 5 घंटे का समय लगा, यात्रा की लाइव हनुमान जी मंदिर से मां कंकाली माता मंदिर तक लगी हुई थी की जिसमें आस्था का जनसैलाब उमड़ा सबसे ज्यादा महिलाएं देखने को मिली जिसमें जानकारों ने बताया है करीब 70 से 80हजार के बीच यात्रा में भक्त मौजूद रहे इससे पहले सुबह मां कंकाली को छप्पन भोग लगाया गया दरबार में छप्पन भोग ई लोगों में वितरित किया गया आखरी में सभी लोगों को पत्थर डालकर भंडारा प्रसादी के रूप में दिया गया शतचंडी महायज्ञ 20 तारीख से 29 तारीख तक चलेगा जिसमें महायज्ञ आचार्य देवकीनंदन पाराशर के द्वारा, किया जा रहा है कार्यक्रम के आयोजक अजय राज भार्गव द्वारा किया जा रहा है।
0 comments:
Post a Comment