कोलारस - नगर परिषद कोलारस क्षेत्रान्तर्गत नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी के द्वारा नगर की प्रमुख सड़कों के किनारों पर चूने की सीमा डालकर सड़क किनारे किये जा रहे अबैध अतिक्रमण हटाने की मुहिम नगर परिषद द्वारा चलाई जा रही है मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद कोलारस के द्वारा नगर का भ्रमण किया गया, तो नगर की प्रमुख ए.बी. रोड, पुल से लेकर बस स्टेण्ड के पास तक सड़क के किनारे अतिक्रमण पाया गया, जिसमें सबसे पहले मुख्य नगर पालिका अधिकारी के द्वारा दल-वल के साथ सड़क के दोनों ओर चूने की लाईन डाली गई, और समस्त अतिक्रमणकर्ताओ की उस चूने की सीमा के अंदर दुकान लगबाई गई, और हाथ ठेला, एवं गुमठी व अन्य चेतावनी भी दी गई कि आगे से कभी भी इस सीमा के बाहर अपनी दुकान न लगाये, किसी की भी दुकान सीमा के बाहर पाई गई तो उसकी दुकान जप्त कर ली जावेगी एवं जुर्माना बसूला जावेगा।
नगर की प्रमुख सड़कों के किनारे अतिक्रमण किया तो होगी जप्ती की कार्यवाही
जिसका समस्त उत्तरदायित्व अतिक्रमणकर्ता का होगा मुख्य नगर पालिका अधिकारी के द्वारा समय-समय पर नगर का भ्रमण किया जा रहा है, नगर के प्रमुख मार्ग ए.बी. रोड, एप्रोच रोड सदर बाजार आदि प्रमुख स्थलों का निरीक्षण किया जा रहा है जिसमें अधिकारी कर्मचारी संजय श्रीवास्तव मुख्य नगर पालिका अधिकारी, मुरारीलाल शर्मा उपयंत्री प्रियाशरण जाट (सफाई दरोगा), अनिल पमार मैट, संजीव पमार मैट, अजीत करोसिया मैट, प्रमोद शर्मा, अमित एवं समस्त सफाई अमला उपस्थित रहा।
नगर की सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा नगर में भ्रमण किया गया
कोलारस - माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के निर्देशन में चलाये जा रहे स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने हेतु एवं कोलारस को स्वच्छता में नंबर 1 बनाने के लक्ष्य के साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री संजय श्रीवास्तव के द्वारा नगर की सफाई व्यवस्था को देखने एवं नगर को स्वच्छ बनाने हेतु मुहिम चलाई जा रही है, जिसमें सीएमओ के द्वारा प्रातः काल व सांय काल नगर का भ्रमण कर सफाई व्यस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 को दृष्टिगत रखते हुये नगर की सड़कों की सफाई, नगर के नाले नालियों की सफाई व्यवस्था, प्रातः कालीन झाडू संपूर्ण नगर की सड़कों की सफाई एवं सांय काल नगर प्रमुख बाजारों की सड़कों की सफाई का कार्य सही से हो रहा है जिसे जानने हेतु सीएमओ साहब प्रतिदिन नगर का भ्रमण कर सफाई कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं।
निकाय क्षेत्र के सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण किया गया, जिसमें शौचालय में अनियमित्ता पायी जाने पर संबंधित कर्मचारी को हिदायत दी गई, आगे से हर समय सार्वजनिक शौचालय साफ एवं स्वच्छ बना रहे मुख्य नगर पालिका अधिकारी के द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं, इस बर्ष स्वच्छ सर्वेक्षण में नगर को उचित सम्मान मिले।
सीएमओ साहब के द्वारा नगर की आम जनता से निवेदन किया है कि वह सड़कों पर गंदगी न फैलायें कचरा गीला-सूख अलग कर कचरा बाहन में ही डाले, अपने आस-पास की नालियों में कचरा न बहायें नगर को स्वच्छ बनाने एवं स्वछता में कोलारस को नंबर-1 लाने हेतु निवेदन कर नगर के नागरिकों से सहयोग करने की अपील की है।
0 comments:
Post a Comment