शिवपुरी - जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन (आईएन) सत्यप्रकाश श्रीवास्तव (से.नि) ने समस्त भूतपूर्व सैनिकों से अपील की है कि नशा मुक्त भारत अभियान से जुड़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें जो भूतपूर्व सैनिक इस अभियान का हिस्सा बनना चाहते हैं वे 9827344335 नंबर पर व्हाट्सएप द्वारा सूचना दे सकते है।
उन्होंने बताया कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने देश के चिन्हित 372 जिलों में मादक द्रव्यों के उपयोग से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 15 अगस्त 2020 को नशा मुक्ति भारत अभियान (एनएमबीए) की शुरूआत की थी। इस अभियान का लक्ष्य युवाओ तथा बच्चों पर केंन्द्रित रहता है। अभियान में शैक्षणिक संस्थानों, महिलाओं और समुदायों की भागीदारी आवश्यक है। भूतपूर्व सैनिक इस अभियान से जुड़ सकते है और सक्रिय भागीदारी के साथ मास्टर स्वयंसेवकों के रूप में अपने संबंधित जिलो के अभियान में शामिल होकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग कर सकते हैं। इस कार्य के लिए सरकार द्वारा कोई मानदेय अथवा भुगतान नहीं किया जाएगा।
0 comments:
Post a Comment