शिवपुरी - सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक एन.के.जैन के निर्देशन में कलापथक दल द्वारा ग्राम परोड़ा में गतदिवस कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों को शासन की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों को विशेषकर आयुष्मान भारत निरामय योजना के तहत 5 लाख तक का निशुल्क उपचार प्रदान करने की जानकारी दी।
कलापथक दल के कलाकार विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा आयुष्मान भारत निरामयम् योजना के पात्र हितग्राहियों की पहचान कर निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु कॉमन सर्विस सेंटर से अनुबंध का निष्पादन किया गया है। जिसके अन्तर्गत समस्त कॉमन सर्विस सेंटर पात्र हितग्राही का पी.व्ही.सी. आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनायेगे एवं इस पर होने वाले व्यय का वहन नियमानुसार राज्य एवं केन्द्र शासन द्वारा किया जायेगा।
उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि जिन हितग्राहियों के नाम गरीबी रेखा सूची में हैं, उन्हें आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल रहा है। प्रत्येक परिवार प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए तक का इलाज करा सकते हैं। आयुष्मान योजना में इलाज के लिए सरकारी अस्पताल सहित मेडिकल कालेज भी चिन्हित किए गए हैं। पंचायत स्तर पर प्रचार-प्रसार के जरिए सभी हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं, जिससे आवश्यकता होने पर हितग्राही इनका लाभ ले सकें। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment