शिवपुरी - पंचायतों के उप निर्वाचन 2022 को निर्विघ्न शांतिपूर्ण ढंग से कराए जाने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने जनपद पंचायत शिवपुरी, कोलारस, बदरवास, नरवर, करैरा, पिछोर एवं खनियाधाना के लिए जोनल (सेक्टर) ऑफिसर नियुक्त कर संबंधित मतदान केन्द्रों पर कर्तव्यों के निर्वहन हेतु निर्देश दिए है।
नियुक्त अधिकारियों द्वारा मतदान केन्द्रों पर रैम्प, पानी, छाया, पहुंचने का मार्ग, असुरक्षित घरों अथवा परिवारों की जानकारी वल्नरेबिलिटी आदि से संबंधित आवश्यक जानकारी निर्धारित प्रपत्रों में कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत की जाएगी।
0 comments:
Post a Comment