शिवपुरी - बुधवार की सुबह करीब 5ः20 बजे के इन्दौर से शिवपुरी की ओर आ रही यात्री बस का म्याना पर पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे बस में सबार यात्रियों में से 02 की मौत तथा 2 दर्जन के आस पास घायल।
जानकारी के अनुसार इन्दौर से शिवपुरी - ग्वालियर आ रही एक यात्री बस के साथ दुर्घटना म्याना के पास फोरलाईन पर पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक चालक द्वारा यात्रियों से भरी बस में सुबह करीब 5ः20 बजे पीछे से टक्कर मार दी इस बजह से बस में सबार यात्रियों में से 02 की मौत होना बताया गया है जिसमें से एक यात्री गुना जिले का निवासी बताया गया है तथा दूसरा नरवर की महिला यात्री है जिसकी मौत हो चुकी है इसी के साथ ही करीब 02 दर्जन लोग घायल बताए गये है।
कोलारस के मोनू शर्मा सहित जिले के अन्य लोग घायल
बताया जा रहा है कि उक्त बस में कोलारस निवासी मोनू शर्मा उम्र करीब 27 साल इसी के साथ कल्लू रघुवंशी उम्र 32 वर्ष निवासी लुकवासा दुर्गेश केवट उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम इंदार, भूरिया बाई केवट उम्र 33 वर्ष निवासी इंदार, कार्तिक उम्र 10 वर्ष निवासी इंदार सहित कई अन्य लोग घायल है।
0 comments:
Post a Comment