कोलारस - भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा एवं विधि प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक मनोज द्विवेदी, प्रदेश सह संयोजक दिलीप अवस्थी के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष की सहमति से विधि प्रकोष्ठ के विधानसभा प्रभारी एवं सह प्रभारियों की घोषणा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अजय गौतम अभिभाषक शिवपुरी द्वारा कोलारस के अभिभाषक मनीष दरवारी को भाजपा विधि प्रकोष्ठ का विधानसभा प्रभारी एवं सह विधानसभा प्रभारी विवेक अग्रवाल को बनाया गया है अभिभाषक मनीष दरवारी की नियुक्ति पर अभिभाषकों से लेकर पत्रकार साथियों, भाजपा के पदाधिकारी के साथ नगर के गणमान्य नागरिको ने बधाई दी है।
बधाई देने वालोें में -
सीताराम रावत पूर्व मण्डी उपाध्यक्ष, यशपाल रावत समाज सेवी, शंकरलाल रावत अभिभाषक, गुरूप्रीत सिंह चीमा भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष, हरीश भार्गव प्रधान संपादक, विशोक व्यास पत्रकार, घुमनसिंह दांगी अध्यक्ष अभिभाषक संघ, धर्मेन्द्र चतुर्वेदी अभिभाषक, सर्जन पठान अभिभाषक, अजय रावत अभिभाषक, संतोष गौड़ अभिभाषक, इमरान खान अभिभाषक, किसान यादव अध्यक्ष यादव महासभा, राजेश मित्तल डारेक्टर, सुशील काले, दीपक वत्स, राहुल शर्मा, मोनू प्रधान, मनोज शिवहरे, अनंद सिंह जाट, अशोक चैवे, धीरेन्द्र शिवहरे, रोहित वैष्णव, संजू शर्मा, इमरान खान सहित अनेक लोगो ने बधाईयां दी।
0 comments:
Post a Comment