संडे गुड न्यूजः- सांसद केपी यादव के प्रयासों से कोलारस में रूकेंगी 05 एक्सप्रेस ट्रेने - Kolaras


कोलारस - मीडिया द्वारा ट्रेंनों के स्टाॅपेज को लेकर उठाये जा रहे सबालों के बाद सांसद केपी यादव ने रेल्वे विभाग को भेजे गये पत्र के बाद तथा सांसद केपी यादव के विशेष प्रयासों से विधानसभा मुख्यालय पर 05 एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टाॅपेज कोरोना काल के पूर्व की तरह प्रारम्भ हो गये है जिन ट्रेनों के स्टाॅपेज प्रारम्भ हुये है उनमें भोपाल-ग्वालियर इन्टरसिटी, रतलाम-ग्वालियर एक्सप्रेस, इन्दौर-देहरादून एक्सप्रेस, कोटा-इटावा एक्सप्रेस, रतलाम-भिंड एक्सप्रेस के अलावा पैसिंजर ट्रेन एवं कोटा-इटावा ट्रेन पूर्व से ही कोलारस में रूक रही है इन सभी को मिलाकर करीब आधा दर्जन ट्रेनो के स्टाॅपेज कोलारस में प्रारम्भ हो गये है अभी भी कई और ट्रेनों के स्टाॅपेज की मांग कोलारस के लोगो द्वारा जारी है साथ ही तहसील मुख्यालय बदरवास में अन्य ट्रेनों के साथ - साथ भोपाल-ग्वालियर इन्टरसिटी ट्रेन का स्टाॅपेज भी कोलारस के साथ प्रारम्भ हो गया है। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म