कोलारस - विधुत विभाग लाईन लाॅस की पूर्ति करने के लिये तथा निजी करण से बचने के लिये पूरी तागत लगा रहा है जिसके चलते शहरों में कटौती तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कई - कई दिनों फसल के बाद भी विधुत विल बकाया के नाम पर लाईट की कटौती जारी है विधुत विभाग की ग्रामीण क्षेत्रों में कई सप्ताह की कटौती तथा शहरी क्षेत्र में प्रतिदिन अलग - अलग चरणों में कई घण्टों की कटौती के बीच रविवार 26 फरवरी को कोलारस, बदरवास, लुकवासा, श्रीपुर, कैलधार, अटलपुर से जुडे समस्त 33/11 केव्ही की विधुत सप्लाई सुबह 09 बजे से दोपहर 03 बजे तक विधुत वितरण कम्पनी ने कटौती करने की घोषणा की है साथ ही विशेष कारणों के चलते कटौती के समय में कम्पनी बदलाव भी कर सकती है।
इन स्थानों पर रविवार 26 फरवरी को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा -
आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 11के.व्ही. न्यू बस स्टैंड मनियर एवं लोधावली फीडर तथा 33 के.व्ही. कोलारस एवं बदरवास फीडर से संबंधित समस्त क्षेत्रों में 26 फरवरी को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
26 फरवरी को 11के.व्ही.न्यू बस एवं स्टैंड मनियर फीडर के बंद रहने से दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक श्रीराम कॉलोनी, रघुवंशी कोठी, पोहरी चौराहा, गायत्री कॉलोनी, हनुमान कॉलोनी, अमृत विहार कॉलोनी, बस स्टैंड से संबंधित क्षेत्र, मनियर बीज गोदाम, दुबे नर्सरी, लाल माटी, मुद्गल कॉलोनी क्षेत्र प्रभावित रहेंगे इसी प्रकार 11के.व्ही. लोधावली फीडर के प्रातः 7 बजे से शाम 4 बजे तक लोधावली एवं गौशाला क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। 33 के.व्ही. कोलारस एवं बदरवास के बंद रहने से प्रातः 9 से दोपहर 3 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र कोलारस शहर से जुड़े समस्त क्षेत्र तथा बदरवास, लुकवासा, श्रीपुर, कैलधार एवं अटलपुर से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
0 comments:
Post a Comment