Guna - इंदौर से चंदेरी जा रही एक चार्टर्ड बस गुरुवार की रात गुना के जंजाली चौराहे पर हादसे का शिकार हो गई। बस सड़क पर खड़े एक ट्रक से टकरा गई, घटना में बस के क्लीनर की मौत हो गई, जबकि करीब 20 यात्रियों के घायल होने की खबर है।
इंदौर से चंदेरी जा रही चार्टर्ड बस गुरुवार रात करीब साढ़े तीन बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 20 लोग घायल हुए, जबकि बस क्लीनर की मौत हो गई। यात्रियों ने बताया है कि जंजाली चौराहे पर पहुंचते ही बस सड़क पर खड़े ट्रक क्रमांक आरजे 11 जीबी 4060 में पीछे से टकरा गई। दुर्घटनाग्रस्त बस क्रमांक एमपी 13 पी 2745 में 50 से 52 लोग सवार बताए गए हैं, जिनमें 20 लोग घायल हुए हैं।
दुर्घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने 14 घायलों को राघौगढ़ सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि छह लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें गुना जिला अस्पताल भेजा। बस में सवार ज्यादातर घायल गुना और अशोकनगर जा रहे थे।
0 comments:
Post a Comment