कोलारस - कोलारस से करीब 3 किमी की दूरी पर स्थित ग्राम मोहरा के श्री हनुमान जी के मंदिर पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा का 12 फरवरी रविवार को विशाल भण्डारे के साथ होगी समापन।
मंगल कलश शोभा यात्रा एवं भागवत कथा 05 फरवरी रविवार से प्रारम्भ हुई सोमवार को श्री सुकदेव प्राकट्य परीक्षित जन्म एवं महाभारत कथा, मंगलवार को सृष्टि वर्णन कपिल अवतार सती चरित्र धु्रवलीला, बुधवार को अजामिल प्रहलाद चरित्र सूर्यवंश वर्णन, गुरूवार को राम जन्म धनुष यज्ञ एवं कृष्ण जन्म नंद महोत्सव, शुक्रवार को बाल लीला गोवर्धन पूजा मथुरा गमन कंश मोक्ष और शनिवार को गोपी उद्धव सम्वाद रूकमणी मंगल सुदामा चरित्र मुक्ति वर्णन के साथ रविवार को हवन पूर्णाहुति एवं विशाल भण्डारे के साथ श्रीमद् भागवत कथा का समापन होगा।
यह कथा प्रतिदिन दोपहर के 01 बजे से प्रारम्भ होकर सायं 05 बजे तक आयोजित की जा रही है साथ ही उक्त कथा का वाचन कथा व्यास आचार्य पण्डित श्री विजय कुमार जी कटारे के मुखर विंद से कथा का बाचन किया जा रहा है।
0 comments:
Post a Comment