मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी शनिवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ. संदीप पाठक ने भोपाल में कहा कि आम आदमी पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी पार्टी पंजाब, गुजरात और दिल्ली की तरह ही मध्यप्रदेश में चुनाव लड़ेगी।
पाठक ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मध्यप्रदेश की जनता एक नई तरह की राजनीति को तैयार है देश में दो तरह की राजनीति हो रही है पहली सकारात्मक और दूसरी नकारात्मक राजनीति नकारात्मक राजनीति में जोड़-तोड़, खरीद-फरोख्त, गुंडागर्दी हो रही है सकारात्मक राजनीति में स्कूल के मुद्दे, अस्पताल, गुड गवर्नेंस, रोजगार, महंगाई कम करने की बात है हर उस मुद्दे की बात है, जो आम आदमी के जीवन को सुखमय बनाता है।
पाठक ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में संदेश दे दिया है कि जनता बदलाव के लिए तैयार हैं। प्रदेश में जनता को एक विकल्प की तलाश है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों को ही प्रदेश की जनता ने मौका दिया। कांग्रेस को वोट देने पर वह पहले या बाद में बिक जाती हैं। बीजेपी किसी भी प्रकार से सत्ता पाना चाहती है। कांग्रेस को वोट देने का मतलब बीजेपी को ही वोट देना है। हम जनता से यही अपील करते है कि अरविंद केजरीवाल को एक बार मौका दें।
पाठक ने कहा कि हम सदस्यता अभियान शुरू कर रहे हैं। जनता कॉल कर पार्टी से जुड़ सकती है। हमारा परिवार अब बढ़ रहा है। प्रदेश में नई कार्यकारिणी का गठन एक से डेढ़ महीने में कर दिया जाएगा। हर साफ छवि के व्यक्ति का आम आदमी पार्टी परिवार में स्वागत है।
0 comments:
Post a Comment