शिवपुरी - जब गौ रक्षा की बात करने वाले लोगो का विशाल समूह फेस बुक पर देखने को मिलता है वही जिले में गौ शाला की भयानक स्थिति भी किसी से छुपी नहीं है। गौ सेवा के नाम पर अपनी राजनीति चमकाना एक ट्रेड बन गया है ।
वही जमीनी रूप से कुछ संघठन के कार्यकर्ता और समाज सेवी प्रचार प्रसार से दूर गौ सेवा की विचारधारा को साकार करने में लगे हुए है। ऐसी ही तस्वीर एक शिवपुरी से सामने आई है जहां भाजपा जिला महामंत्री मुकेश चौहान सड़क पर घूम रही असहाय गायों को
हरा घांस खिलाते नजर आ रहे है।
उक्त तस्वीर उन गौ सेवको और नेताओं के लिए बड़ी सीख है जो हवा हवाई गौ सेवा के नाम पर अपनी राजनीति चमकाने में लगे है।
जिले से ऐसी जमीनी हकीकत सामने आने से एक बात प्रमाणित हो जाती है कि आज भी मुकेश चौहान जैसे कई संघठन के चेहरे गौ सेवा को भाजपा की महत्वपूर्ण रीति नीति मानते है।
0 comments:
Post a Comment