जिला स्तरीय आयुष मेला मंगलम भवन शिवपुरी में लगाया जाएगा
शिवपुरी - संत रविदास जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय आयुष मिशन योजनांतर्गत आयुष विभाग द्वारा जिला स्तरीय आयुष मेले का आयोजन 5 फरवरी को प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक पोलो ग्राउंड के सामने मंगलम भवन में आयोजित किया जाएगा।
इसके साथ ही जिला के समस्त 08 विकासखण्डों में भी आयुष मेले का आयोजन किया जाएगा। उक्त आयुष मेलों में विषय विशेषज्ञों के द्वारा आयुष पद्धतियों (आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक) चिकित्सकों के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क जांच एवं दवा वितरण किया जाएगा। साथ ही आयुष पद्धतियों पर आधारित प्रदर्शनी एवं योगा प्रशिक्षकों द्वारा योगा आसनों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। उक्त शिविर में औषधीय पौधे की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
0 comments:
Post a Comment