शिवपुरी - लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत प्रति माह की 07 08 एवं 09 तारीख को “अन्न उत्सव“ का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में 7, 8 एवं 9 फरवरी को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत सम्मिलित पात्र परिवारों को शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर नि शुल्क खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया जायेगा।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि निःशुल्क खाद्यान्न सामग्री के दौरान नियुक्त नोडल अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों व दीनदयाल अन्त्योदय समिति के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे। पात्र हितग्राहियों से अपील है कि पात्रता अनुसार निःशुल्क खाद्यान्न प्राप्त करें तथा ई.के.वाय.सी. तथा मोबाइल सीडिंग भी कराए जिससे नियमित रूप से खाद्यान्न प्राप्त हो सके।
0 comments:
Post a Comment