पुलवामा हमले में शहीद हुये देश के वीर जबानों की चौथी वर्षगांठ 14 फरवरी मंगलवार को मनाई जायेगी ठीक 04 वर्ष पूर्व 14 फरवरी को ही जम्बू कश्मीर में हुये आतंकवादी हमले में देश के वीर 40 जबानों ने अपनी शहादत दी थी जिसका देश कभी भूल नहीं सकता आतंकवादी हमले की चौथी वर्षगांठ मंगलवार को देश भर में शहीद इस्मारक पर पहुंचकर देश के वीर सैनिक वीर जबानों को अपनी ओर से श्रधांजलि व्यक्त करेंगे।
साल 2019 के फरवरी महीने की 14 तारीख ने देश को झकझोर कर रख दिया था। आज इस आतंकी घटना को दोपहर सवा तीन बजे एक साल पूरे हो रहे हैं, इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर हमलावर ने विस्फोटक भरी कार से सीआरपीएफ काफिले की बस को टक्कर मार दी थी। धमाका इतना भयंकर था कि बस के परखच्चे उड़ गए। इसके बाद घात लगाए आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग भी की। हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।
0 comments:
Post a Comment