कोलारस - कोलारस नगर के स्टेशन रोड़ संत फार्म काॅलोनी में निवासरत तथा पिछोर तहसील में राजस्व विभाग में पटवारी के पद पर पदस्थ अलेक्सुअस तिर्की की हार्ड अटैक यानि ह्रदय गति रूक जाने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार कोलारस नगर के स्टेशन रोड़ संत फार्म काॅलोनी में निवासरत तथा पिछोर तहसील में राजस्व विभाग में पटवारी के पद पर पदस्थ अलेक्सुअस तिर्की को रविवार की सुबह 4 बजे सोते हुए पटवारी को अटैक आया बिस्तर में सोते हुए जब हलचल हुई तो पटवारी का बेटा उठ गया और कोलारस के सरकारी अस्पताल लेकर गया जहां डॉक्टरों ने पटवारी को मृत घोषित कर दिया।
पूर्व में अटैक की शिकार हुई पत्नि ने भी तोड़ दिया था दम
बताया गया है कि करीब 06 माह पूर्व ही पटवारी की पत्नी की मौत भी हार्ट अटैक आने से हुई थी पटवारी अलेक्सुअस तिर्की की पत्नी प्रिस्का तिर्की उम्र 45 की मौत भी हार्ट अटैक से हुई थी प्रिस्का तिर्की एकीकृत विद्यालय पचावली में शिक्षिका के रूप में पदस्थ थी अचानक से पति -पत्नी की मौत से इस घर में दो बच्चे बडा लड़का प्रियांशु उम्र 22 साल जो कॉलेज में पढाई कर रहा है छोटी बेटी रोजमरी उम्र 12 साल जो 8वीं क्लास की स्टूडेंट ही रहे गए हैं।
बेटे ने बताया कि -
पिता पटवारी अलेक्सुअस तिर्की उम्र 48 साल रोज की तरह रविवार को सोने गए थे रविवार की सुबह 4 बजे पिता पटवारी तिर्की को अटैक आया जब बिस्तर पर हलचल हुई तो पटवारी का बेटा प्रियांशु जाग गया और अपने पिता को तत्काल कोलारस के सरकारी अस्पताल में लेकर गया जहां डॉक्टरों ने पटवारी अलेक्सुअस तिर्की को मृत घोषित कर दिया पटवारी तिर्की हाल निवास कोलारस तथा पिछोर तहसील में पदस्थ थे और जसपुर छत्तीसगढ़ के मूल निवासी है।
0 comments:
Post a Comment