शिवपुरी - शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाले दिनारा थाने में पदस्थ होमगार्ड सैनिक कमलेश शर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली आत्महत्या का कारण कमलेश के भाई और भाभी की ओर से उसे कई दिनों से प्रताड़ित किया जाना बताया गया है। पिता की जमीन में हिस्सा न देने के चलते कमलेश काफी दिनों से परेशान था।
हाथ और पैरों को बनाया सुसाइड नोट
कमलेश ने अपने हाथ-पैरों पर पेन से भाई राम बाबू और भाभी रामदेवी का नाम लिखा साथ ही उसने लिखा कि ये लोग कई दिनों से उसे प्रताड़ित कर रहे थे और पिता की जमीन में हिस्सा भी नहीं दे रहे थे। उसके फेफड़े भी खराब हो गए हैं। ऐसे में उसे आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। और वह आत्महत्या जैसा आत्मघाती कदम उठा रहा है।
मृतक के बेटे राम शर्मा ने कहा कि पिता का ताऊ और चाचा से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। एक बार झगड़ा हुआ, तब से उसके पिता की तबीयत खराब हो गई। कई जगह दिखाने के बाद भी पिता की तबीयत सही नहीं हुई। इस वजह से चलते उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठा लिया।
इस मामले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि आरक्षक की सुसाइड मामले में मृतक ने भाई-भाभी का नाम लिखा है। फिलहाल परिजनों से बयान लेने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।
0 comments:
Post a Comment