दमोह जिले के पथरिया से बसपा विधायक रामबाई परिहार फिर चर्चा में है। पथरिया विधायक के पूर्व विधायक के एक बयान पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा है कि हमने पत्थरों पर नहीं, दिलों पर नाम लिखवाए हैं।
बता दें कि एक कार्यक्रम के दौरान पथरिया विधायक के बारे में पूर्व विधायक लखन पटेल ने कहा था कि पथरिया विधायक रामबाई द्वारा कोई भी विकास कार्य नहीं कराए गए हैं। उनके विकास कार्य का एक भी पत्थर पूरे पथरिया विधानसभा क्षेत्र में नहीं है। इस बात को लेकर विधायक रामबाई परिहार से जब पूछा गया तो उन्होंने पलटवार किया है। उनके इस पलटवार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
क्या कहा रामबाई ने
पथरिया की बीएसपी की विधायक रामबाई परिहार ने पलटवार करते हुए कहा है कि वे (लखन पटेल) कह रहे हैं कि मैंने एक भी विकास का पत्थर नहीं लगवाया। उनकी सरकार की तो हैबिट में है। हजारों जगह उद्घाटन करके पत्थर लगवा दिए, लेकिन उनके पत्थर अब दिखाई नहीं दे रहे। उन्हें पत्थरों की जरूरत है, इसलिए वे पत्थर पर नाम लिखवा रहे हैं। हमने दिलों पर लिखा है, इसलिए हमारे पटल पर दिख रहे हैं। हमने पत्थरों पर नहीं, दिलों पर लिखा है।
रामबाई ने कहा कि वे (लखन पटेल) जब विधायक थे, तो कहते थे कि लोग हमसे डरते थे। अब जब दूध फट गया है, तो चाय कैसे बनेगी। जब वे विधायक थे, उन्होंने किसी की नहीं सुनी, अब विधायक नहीं है तो कुछ भी कह रहे हैं। मेरे विकास कार्यों को अपना बता रहे हैं। मैं तो ऑन द स्पॉट काम करती हूं। हवा हवाई बातें नहीं करती। वे कुछ भी कर लें अब वे विधायक नहीं बन पाएंगे। हम तो जनता की समस्या सुनते हैं। हम तो अपने क्षेत्र के अलावा दमोह जिले की चारों विधानसभाओं के जो भी लोग मेरे पास अपनी समस्या लेकर आते हैं मैं अपनी क्षमता के अनुरूप उनकी मदद करती हूं और हमेशा करती रहूंगी।
0 comments:
Post a Comment