मध्यप्रदेश

खबर वही जो सच, विज्ञापन एवं खबरों के लिये सम्पर्क करें - 94251-57456

सीएम राईज कोलारस में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न - Kolaras


सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को निखारता है - ओपी भार्गव

कोलारस - मध्य प्रदेश शासन की मंशा अनुरूप सीएम राईज विद्यालय में छात्र -छात्राओं एवं पालकों को आकर्षित करने एवं विद्यालय परिवार के शिक्षकों, छात्र-छात्राओं ने बड़ चड़ कर भाग लिया।

सर्वप्रथम मॉ सरस्वती जी के मंदिर मे मुख्य अतिथि जिला शिक्षा प्रकोष्ठ के सहसंयोजक ओ.पी. भार्गव एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रामनिवास जाटव द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया उसके बाद मंचासीन असीन मुख्य अतिथि भाजपा जिला शिक्षा  संहसयोंजक ओ.पी. भार्गव, वीईओं रामनिवास जाटव, कार्यर्समति सदस्य वलवीर निवोरिया, जिला पंचायत सदस्य नवल जाटव, मनीष महोनिया, शिक्षक संजय कुमार जैन, योगेन्द्र ददौरिया, विष्णु प्रसाद कुश्वाह, अनिल कुमार अहिरवार, कपिलकान्त शर्मा, दीपक भार्गव श्रीमति सोनम जैन प्रतिका यादव समता शर्मा तृप्ति श्रीवास्तव दीप्ती शर्मा रीमा सैगर कु प्रीती लोधी श्रीमती प्रियका नरवारिया कल्पना दॉगी श्रद्धा श्रीवास्तव मनोज श्रीवास्तव राकेश शर्मा दुर्गेश शर्मा देवकी लोधी पुष्पलता गोलिया हरिओम शर्मा अरविन्द जाटव अवनीश मिश्रा गौरवशर्मा राघवेन्द्र सिह कुश्वाह विजय कुमार अरूण धाकड राजीव विश्वकर्मा राघवेन्द्र सिह लोधी ने अतिथियो का फूल माला से स्वागत किया।


स्वागत के उपरान्त वालिकाओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया पालक गिर्राज गर्ग ने कहाँ कि विद्यालय के प्रशिक्षित शिक्षक पढाई वहुत शानदार तरीके से कराते है मुख्य अतिथि ओ०पी० भार्गव ने कहाँ विद्यालय परिवार सभी शिक्षकों की समूह की मेहनत की भावना का प्रदर्शन बहुत सुन्दर रहॉ जिसके फलस्वरूप छात्र -छात्राओं ने नाटक कचारू कांका ,भाषण गीत देश भक्ति गीत बहुत सुन्दर ढंग से प्रस्तुत किया सीएम राइज विद्यालय की उच्च गुणवत्ता एवं शैक्षणिक वातावरण प्रयोगशाला पुस्तकालय रसार्यानक भौतिक लेव बहुत व्यवस्थित है छात्र - छात्राओ से समझाते हुये कहॉ हमे गुरूजनों एवं अपने माता - पिता का सम्मान करना चाहिऐ उन्होंने कहाँ सृजन कार्यक्रम के तहत आज जो खेल नृत्य गीत राष्ट्रगीत प्रतिभा शाली छात्र - छात्राओ को पुरूष्कार मिलने से ऊर्जा वढ़ती है एव प्रतिभा उभर कर सामने आती है जिला पंचायत सदस्य सुनीता नवल जाटव एवं प्रदेश पिछ्डा मोर्चा सदस्य वलवीर निवोरिया एवं वीईओ रार्मानवास जाटव ने भी कार्यक्रम को सवोदित् किया भार्गव एवं अन्य अतिथियों द्वारा स्टूडेन्ट ऑफ द ईयर 2023का पुरुष्कार श्रेयांश जैन को एवं उच्च प्रदर्शन करने वाले छात्र लिऐ नैना शर्मा को कुश्ती में विद्यालय का नाम मध्य प्रदेश में रोशन करने वाले छात्र - छात्राओं को प्रशस्ति पत्र दिए कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सोनम जैन अनिल अहिरवार श्रार्मात प्रीती यादव द्वारा किया गया ।

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment