ग्वालियर जिले में चलती कार में एक विवाहित आदिवासी महिला से तीन लोगों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया। उसके बाद तीनों फरार हो गए। पीड़ित महिला को काम की तलाश थी और आरोपी उसे काम दिलाने के बहाने ही ग्वालियर से ले गए थे। लेकिन ग्वालियर-झांसी नेशनल हाइवे पर उसके साथ इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने थाना बिलौआ में पीड़िता की शिकायत पर तीन आरोपियों पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
बिलौआ में क्रेशर में काम दिलाने का दिया था झांसा
एडिशनल एसपी जय राज कुबेर ने बताया कि ग्वालियर की हजीरा थाना क्षेत्र के गदाईपुरा इलाके की रहने वाली 28 साल की महिला को काम की तलाश थी। गत रोज उसका परिचित लोकेंद्र गुर्जर उसे काम दिलाने के बहाने अपनी कार से बिलौआ की तरफ ले गया। उसने कहा कि वहां बड़ी संख्या में क्रेशर हैं जिनमें वह उसे काम दिलवा देगा।
रास्ते से दो और दोस्तों को गाड़ी में बिठाया
कुबेर के अनुसार, पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे कार में बिठाकर उसे बिलौआ की तरफ हाइवे पर ले गया। रास्ते में उसने अपने दोस्त बताते हुए दो और लड़कों को बिठा लिया। लेकिन जैसे ही सुनसान इलाका आया उन्होंने उसके साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया। इसके बाद विरोध करने के बावजूद उन्होंने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया और फिर डरा धमकाकर छोड़ कर भाग गए।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की
एएसपी ने बताया कि दुष्कर्म की शिकार महिला घबराई हुई जैसे-तैसे अपने घर पहुंची। वहां उसनी परिजनों को अपनी आपबीती सुनाई। वह बहुत डरी हुई थी। लेकिन परिजनों के समझाने के बाद वह उनके साथ बिलौआ थाने पहुंची। वहां उसने पुलिस को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों पर दुष्कर्म की धाराओं पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
Milan Tomic
0 comments:
Post a Comment