Badarwas -. कोलारस परगने के अंतर्गत आने वाले बदरवास वन परिक्षेत्र के एक वन कर्मी को लोकायुक्त ग्वालियर की टीम ने रिश्वत लेते हुये रगें हाथों गिरफ्तार किया है बदरवास वन विभाग के ग्राम अगरा के निवासी मुनेश धाकड ने जानकारी देते हुये बताया कि वह ग्राम अगरा में करीब 35 से 40 बीघा वन भूमि पर कब्जा धारी है उसकी जमीन पर फसल खडी हुइ्र है ।
ग्राम अगरा के वन क्षेत्र के बीट गार्ड गिर्राज धाकड ने फसल उजाडने से बचाने के लिये लीज रिन्यूअल के नाम पर 40 हजार रूण् की मांग की थी वनकर्मी गिर्राज को 40 हजार रूण् न देते हुये 20 हजार रूण् में मामला रफादफा की बात तय हो गई थी वन कर्मी गिर्राज को पैसे देने की तारीख तय हुई थी इसकी शिकायत लोकायुक्त ग्वालियर में 31 जनवरी को मेरे द्वारा दर्ज करा दी गई थी और लोकायुक्त की टीम ने वनकर्मी को ऐजवारा के पास होटल पर रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया ।
0 comments:
Post a Comment