कोलारस - एक मध्यमवर्गीय परिवार में बेटी के जन्म के साथ ही माता-पिता को उसके विवाह की चिंता होती है कि जब बेटी बड़ी होगी तो उसकी पढ़ाई उसका विवाह का खर्चा कैसे उठाएंगे ऐसे ही आर्थिक रूप से कमजोर परिवार में बेटी गम नहीं बल्कि खुशी की सौगात लेकर आए, इसी उद्देश्य से लाडली लक्ष्मी योजना चलाई जा रही है और पूरे प्रदेश की लाखों बेटियां इस योजना से लाभान्वित हुई हैं।
शिवपुरी जिले की जनपद पंचायत कोलारस के ग्राम पंचायत टीला निवासी कृष्णा जाटव और भावना जाटव को भी इस योजना से लाभ मिला है। आज विकास यात्रा के दौरान बालिका निशा जाटव और दिव्यांशी जाटव को लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र दिए गए तो उनकी माताओं के चेहरे पर भी खुशी थी। कृष्णा जाटव ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि अब हमें बेटी निशा के भविष्य की चिंता नहीं है और हम लाडली लक्ष्मी योजना से बहुत खुश हैं। उन्होंने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया और अपनी खुशी व्यक्त की।
0 comments:
Post a Comment