शिवपुरी - 05 फरवरी से प्रदेश के भिंड से प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को लेकर विकास यात्रा प्रारम्भ उसी दिन शिवपुरी जिले के चार मण्डल अध्यक्षों के बदलाव की खबर मिली कहीं न कहीं भाजपा में तालमेल के अभाव के संकेत मिल रहे है।
भाजपा की विकास यात्रा को लेकर लोगो के मन में यहीं सबाल है कि आपने 20 वर्षो में विकास किया है तो फिर यात्रा की क्या आवश्यकता है क्योंकि विज्ञापन या प्रचार प्रसार उसी का होता है जो बाजार में कम चलता है चलने वाले का कभी प्रचार नहीं होता जैसे की दिल्ली के महा नगर निगम चुनाव में आप की सरकार बनना और मध्यप्रदेश के पिछले विधानसभा चुनावों में पूरी शासकीय मशीनरी लगाने के बाद भी भाजपा को बहुमत न मिलना
चुनाव से करीब 06 माह पूर्व प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में निकाली जा रही विकास यात्रा को लेकर लोगो में सरकार के प्रति भ्रम की स्थिति बनी हुई है क्योंकि चुनाव से 06 माह पहले विकास यात्रा निकालना सरकार के लिये कुछ न कुछ संदेह प्रगट दे रहा है इस तरह की आम चर्चाऐं जगह जगह विकास यात्रा के प्रथम दिन के दौरान लोगो की जुबान से सुनाई दे रहीं है।
विधानसभा चुनावों में 06 माह करीब समय शेष बचा है उसके ठीक पहले जिले से 04 मण्डल अध्यक्षों को बदलना भाजपा के अंदर से गुटवाजी के संकेत दिखाई दे रहे है कहीं न कहीं भाजपा के अंदर कुछ न कुछ गड़वड़ जरूर है तभी शेष मंडल अध्यक्षों को यथावत रखते हुये केवल और केवल 04 मण्डल अध्यक्षों को भाजपा द्वारा बदला गया है जिनमें लुकवासा से ब्रजेन्द्र रघुवंशी की जगह देवेन्द्र रघुवंशी, मायापुर में लोकेन्द्र सिंह यादव, नरवर में कमलेश रावत, दिनारा में वीरेन्द्र यादव को बनाया गया है नये मण्डल अध्यक्षों की घोषणा तथा पुराने मण्डल अध्यक्षों को घर बैठालना भाजपा के लिये आने वाले चुनावों में कहीं बडी मुसीवत सावित न हो जायें।
0 comments:
Post a Comment