कोलारस - कोलारस शहर के बीचो बीच स्थित प्राचीन सिद्ध स्थान मंदिर श्री हनुमान जी महाराज झिरियन सरकार पर 19 फरवरी को भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का प्रारम्भ कथा वाचक परम् पूज्य किशोरी कृष्णा कनक जी श्री धाम वृंदावन के मुंखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का पाठ 26 फरवरी तक जारी रहेगा कथा का समय दोपहर 01 बजे से शाम 05 बजे तक रहेगा।
Tags
Kolaras