कोलारस - कोलारस विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लुकवासा में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया विकास यात्रा के क्रम में मंगलवार की सुबह कार्यक्रम को संवोधित करने काफी लम्बे समय के बाद कोलारस क्षेत्र में आ रहे है जिससे सिंधिया समर्थको में खुशी की लहर दिखाई दे रही है इसी खुशी के बीच भाजपा में चली आ रही गुटवाजी भी पोस्टर, बैनरों में साफ - साफ दिखाई दे रही है जहां पोस्टर बैनरों से भाजपा नेता क्षेत्रीय सांसद एवं विधायक जोकि उन्हीं की पार्टी से आते है उनके फोटो एवं पद तो दूर की बात है नाम तक बैनरों में नहीं लिख रहे इसी तरह भाजपा की गुटवाजी चलती रही तो आने वाले विधानसभा के चुनावों में शांत पढ़ी कांग्रेस को कोलारस विधानसभा में करैरा की तरह बल भी मिल सकती है यदि भाजपा को कोलारस विधानसभा से सांसद-विधायक को पुनः जिताना है तो भाजपा को गुटवाजी खत्म करनी होगी वरना गुटवाजी से कोलारस में कांग्रेस मजबूत हो सकती है।
भाजपा के कार्यक्रम के बीच कांग्रेस के कोषाध्यक्ष मोहन अग्रवाल ने सोशल मीड़िया पर पोस्ट करते हुये भाजपा सरकार को हम्माल, बेरोजगार, किसान विरोधी बताया अग्रवाल की पोस्ट सोमवार को क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही की आखिर नवान्तुक कांग्रेस नेता द्वारा सिंधिया के कार्यक्रम से पूर्व भाजपा सरकार के विरोध में पोस्ट किस उद्देश्य के लिये डाली गई चर्चा का विषय यहां तक रहा की अग्रवाल भाजपा को घेरकर कांग्रेस नेताओं की निगाह में आकर कोलारस विधानसभा सीट से टिकिट की उम्मीद लगाये बैठे है इसी को लेकर वह कांग्रेस के दिग्गज नेताओं से लेकर सोशल मीड़िया पर काफी समय से पोस्ट डालकर संक्रिय बने हुये है।
0 comments:
Post a Comment