अमृत सरोवर तालाब टीला के नजदीक रोपे गए पांच सौ पौधे
सीएम शिवराज के पौधारोपण कार्यक्रम के दो साल पूरे होने पर शिवपुरी में भी चला पौधरोपण अभियान
कोलारस - कोलारस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत टीला के डोंगरपुर में बनाए गए नवीन अमृत सरोवर तालाब के नजदीक पौधारोपण अभियान चला, जिसमें कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, जिला पंचायत के सीईओ उमराव सिंह मरावी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी व ग्रामीणों ने यहां पर 500 पौधे रोपे।
हरियाली को बढ़ावा देने के संदेश के साथ जहां पर वृक्षारोपण महाअभियान आयोजित किया गया। ग्राम पंचायत टीला के ग्रामीणों ने भी यहां पर भागीदारी की और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जहां पर पौधे लगाए।
ग्राम पंचायत टीला में अमृत सरोवर तालाब बनाया गया है जहां पर बारिश का पानी एकत्रित किया जाएगा। इस तालाब के निर्माण से भूमिगत जल स्तर के साथ-साथ यहां पर ग्रामीणों को इसके कई फायदे होंगे। इसी क्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बीते दो वर्ष से प्रतिदिन किए जा रहे पौधारोपण अभियान के दो साल पूरे होने पर शिवपुरी के ग्राम पंचायत टीला में भी वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। यहां कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाली के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है इसलिए सभी ग्रामीण अपने आसपास पौधे लगाए।
जिला पंचायत के सीईओ उमराव सिंह मरावी ने बताया कि ग्राम पंचायत टीला में अमृत सरोवर तालाब बनाया गया है यहां पर 500 पौधे लगाए गए हैं। भविष्य में यह पौधे बड़े होकर वृक्ष का रूप लेंगे और यही पौधे वातावरण को स्वच्छ रखने और पर्यावरण शुद्धिकरण के लिए सहायक होंगे। इस मौके पर पंचायत विभाग और ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारीगण व कर्मचारीगण मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment