कोलारस - भाजपा नेता हरिओम रघुवंशी आगामी 21 फरवरी को केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्राम लुकवासा आगमन पर तैयारियों में जुटे हुये है प्रशासनिक अमले के साथ - साथ भाजपा नेता भी सिंधिया के कार्यक्रम को लेकर तैयारियों में जुटे हुये है आगामी 21 फरवरी को केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया विकास यात्रा के क्रम में काफी लम्बे अंतराल के बाद कोलारस परगने के ग्राम पंचायत लुकवासा आ रहे है सिंधिया के लुकवासा आगमन से उनके समर्थको के साथ-साथ आने वाले समय में रन्नौद की तरह लुकवासा को ही नगर परिषद अनाने की मांग को प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृति मिल सकती है साथ ही भाजपा नेता हरिओम रघुवंशी ने भाजपा नेताओं से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय दौरे पर रहेगे शिवपुरी में -
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 20 फरवरी को शिवपुरी आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 20 फरवरी को ग्वालियर से प्रस्थान कर अपराहन 4ः45 बजे तहसील नरवर पहुंचेंगे और विकास यात्रा में भाग लेंगे शाम 7 बजे शिवपुरी में चीलोद पर आमजन से चर्चा करेंगे रात्रि विश्राम उपरांत 21 फरवरी को प्रातः 9ः30 बजे लुकवासा कोलारस के लिए पहुंचकर विकास यात्रा में भाग लेंगे इसके उपरांत गुना के लिए प्रस्थान करेंगे।