वच्चों को शिक्षा के साथ कला को जोडना - जनपद अध्यक्ष भरत सिह चौहान
कोलारस - मार्डन लाईफ स्कूल के वार्षिकोत्सव का समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष भरत सिह चौहान नगर पंचायत उपाध्यक्ष रोहित वैश्य विशिष्ठ अतिथि सिंधिया फेन्डस् जिला अध्यक्ष पवन शिवहरे एक कार्वकम का सफल संचालनजिला शिक्षा प्रकोष्ठ के सहसंयोजक ओ०पी० भार्गव ने किया कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि भरतसिह चौहान एवं मंचासीन अतिथियो ने सरस्वती प्रतिमा पर माला एवं दीप जलाकर कार्यक्रम का शुआराम्भ किया ।
मार्डन स्कूल के संचालक देवेन्द्र सिह राजपूत ने वर्षभर की स्कूल की जानकारी दी मंचपर बैठे सभी आर्तिथयों का संचालक राजपूत प्राचार्य आशिका राजावत जितेन्द्र लोधी सुश्री रचना काले खेती वामने मोनिका ओझा मुस्कान वमोते रूवी लोधी भारती चद्रेश लोधी शिक्षक सुनील कुश्वाह गोलू शलेश विशाल मनीष कुश्वाह सहित छात्रो -द्यात्राओं ने भीआतिथियों का स्वागत किया । .
कार्यकम के मुख्य अतिथि भरतसिह चौहान ने कहॉ वार्षिक उत्सव कार्यक्रम से छिपी हुई वच्चों की खूबिया उभर कर आती है वर्षभर खेल कूद स्वतंत्रता दिवस ;गणतंत्र दिवस वाल दिवस शिक्षक दिवस जैसे कार्यकमो के उत्कृष्ट वच्चों को इनाम प्रणाम पत्र दिए जाते है चौहान ने संचालक एवं वच्चों को अपने अनुभव की जानकारी वाई अध्यक्षता कर रहे रोहित वेश्य एवं सिंधिया फ्रेन्डस् के पवन शिवहरे ने भीवच्चों को टिप्स दिए छात्र -छात्राओ एवं नन्ने - मुन्ने वच्चो ने अनेक प्रस्तुतिया पढी लिखी लड़की ,गणपति वप्पा स्वागत गीत 'कन्हा सोज जरा 'तेरी मिट्टी में मिलजावा 'लूंगी ड्रास, वम-वमभोले मस्ती भोले ,राधा तेरी चुनरी जैसी अनेक प्रस्तुति बच्चों ने सुन्दर ढंग से की गई कार्यक्रम के अंत में ओ० पी० भार्गव पवन शिवहरे रोहित वैश्य द्वारा वच्चों को पुरूष्कार वितरण किया है
संचालन कर रहे जिला शिक्षा प्रकोष्ठ संहसयोजक ओ०पी० भार्गव विधालय परिवार की ओर से पालको वच्चों युवा शिक्षक -शिक्षकाओ का आभार व्यक्त किया गया.एव सभी वच्चो को बधाई दी ।
0 comments:
Post a Comment