शिवपुरी - शासन के निर्देशानुसार सप्ताह में प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित कर जनसामान्य की समस्याओं का निराकरण किया जाता है। जनसुनवाई शासन का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य लोगों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाना है।
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार को निर्देश दिए है कि अपने-अपने कार्यालय में मंगलवार के दिन अनिवार्य रूप से जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित करेंगे तथा जिला मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम से आनलाईन जुड़ेगे। जिला मुख्यालय के अनुविभागीय अधिकारी व तहसीलदार कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में प्रति मंगलवार अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
0 comments:
Post a Comment