लोगों की मांग करने के बाद भी बंद कर दिया गया था
शिवपुरी - शनिवार को शाम के 4 :45 बजे गुना बीना ट्रेन शाढ़ौरा स्टेशन पहुंची गुना बीना मेमू स्पेशल ट्रेन शुरू होने से रेल यात्रियों में हर्ष की लहर है वहीं आज करीला मेला की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने इस ट्रेन को केवल तीन दिन के लिए शुरू किया है इसके बाद में इस ट्रेन को बंद कर दिया जाएगा पिछली बार भी रेल प्रशासन द्वारा 20 सितंबर से 26 सितंबर तक इस ट्रेन का संचालन शुरु किया गया था। लोगों की मांग करने के बाद भी इस ट्रेन को बंद कर दिया गया था इस बार भी तीन दिन के बाद रेल प्रशासन द्वारा इस ट्रेन को बंद कर दिया जाएगा लोगों की मांग है कि इस ट्रेन को नियमित कर अपने पुराने समयानुसार प्रतिदिन चलाया जाए यह ट्रेन चलने लोगों को जहां आने - जाने में सहूलियत होगी वहीं यात्रियों को बीना स्टेशन से ट्रेन पकड़ने में आसानी होगी ट्रेन चलने से लोगों में खुशी है कोरोना काल से पहले इस ट्रेन से मजदूर व्यापारी किसान कर्मचारी आदी अप - डाऊन करते थे जो ट्रेन बंद होने से अप- डाउन नहीं कर पा रहे हैं अब ज्यादातर लोगों को बस से यात्रा करना पढ़ती है बसों का साधन बहुत महंगा पड़ता है।
गाड़ी की सबसे विशेष बात यह है की यह ट्रेन बीना-गुना के बीच ट्रेन नंबर 51607, 08, 09,10 दिन में चार फैरे लगाकर सभी वर्ग के यात्रियों को अपने गंतव्य पर पहुंचाती थी। इससे सभी वर्ग का यात्री अपने घर से सुबह उक्त गाडी से यात्रा करके सारा दिन कार्य कर उक्त गाडी से शाम को वापिस अपने घर आ जाते थे कोरोना काल के दौरान पूरे देश में ट्रेन का संचालन ठप होने के साथ ही गुना बीना ट्रेन को भी बंद कर दिया गया था। जिसे अभी तक शुरू नहीं किया है अगर इस ट्रेन को प्रतिदिन चलाया जाए जिससे यात्रियों को तो सुविधा तो मिलेगी ही बल्कि रेल राजस्व में इजाफा भी होगा।
कोरोना काल से पहले है ट्रेन यह ट्रेन प्रतिदिन सुबह बीना से 6 :20 बजे से बीना से चलती थी जो महादेव खेड़ी , सेमर खेड़ी , मुंगावली , कुनेरू बमोरी, पिपरई , रेहटबास हिनोतिया अशोकनगर शाढ़ौरा होते हुए 9:15 गुना पहुंचती थी वापसी में यह ट्रेन 9 :45 गुना से चलकर12:45 पर बीना स्टेशन पहुंचती थी।
0 comments:
Post a Comment