कोलारस - कोलारस के ग्राम चिलावद निवासी कुशवाह समाज के लोग माता करौली के लिये मन्नत पूरी होने पर जा रहे थे इसी दौरान शनिवार की सुबह चम्बल नदी में मगरमच्छ को देखकर कुशवाह समाज के लोग डर गये जिसमें से 10 लोग जैसे तैसे बाहर निकल आये किन्तु उनमें से 07 महिला पुरूष पानी की गहराई में समा गये जिनमें से कुछ लोगो को मगर मच्छ-घडियाल ने अपना शिकार बना लिया नदी में डूबे 07 लोगो में से 05 के शव रविवार की शाम तक प्रशासन की मदद से बरामद हो चुके है शेष पानी में बहे 02 की तलाश जारी है।
घटना के बाद क्षेत्रीय सांसद केपी यादव, विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, एसडीएम बीबीएल श्रीवास्तव, पूर्व विधायक महेन्द्र यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता हरवीर सिंह रघुवंशी, वरिष्ठ पत्रकार हरीश भार्गव सहित अनेक लोगो ने दिवगत लोगो की अमर आत्मा को शांति प्रदान करने तथा परिजनों को दुःख की इस घड़ी में शाक्ति प्रदान करने की प्रार्थना ईश्वर से की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार -
मृतकों की जानकारी कुछ इस प्रकार है -
रुकमणी पत्नी दीपक कुशवाह, रश्मि पत्नी सुनील, अलोपा पत्नि देवकीनंदन कुशवाह, देवकी नंदन पुत्र हीरा कुशवाह उम्र करीब 55 साल, कल्लो पत्नि चैंऊ कुशवाह उम्र करीब 40 साल आदि की मृत्यु हो चुकी है।
शेष की तलाश इस प्रकार से है -
लवकुश पुत्र धानसिंह कुशवाह उम्र करीब 12 साल, ब्रजमोहन पुत्र पप्पू कुशवाह आदि की तलाश जारी है।
0 comments:
Post a Comment