शिवम पाण्डेय खनियाधाना - खनियाधाना पुलिस को बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के पांच बाईकों के साथ एक आरोपी शिशुपाल पुत्र रघुवीर लोधी उम्र 19 साल निवासी ग्राम चमरीआ मजरा हौरिया को गिरफ्तार कर लिया है जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि शिशुपाल पुत्र रघुवीर लोधी उम्र 19 साल निवासी ग्राम चमरौआ मजरा ढौड़रिया का अपने खेत पर बने टपरा मे चोरी की मोटर साइकिले अवैध रुप से बेचने के उद्देश्य से रखे हुये है।
सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु मुखविर के बताये स्थान पर पहुचा तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर हड़बड़ा गया जिससे नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम शिशुपाल पुत्र रघुवीर लोधी उम्र 19 साल निवासी ग्राम चमरौआ मजरा ढौड़रिया जिसके स्वामित्व के खेत पर बने टपरा चैक किया गया तो उसमे मोटर साइकिले जिनकी कीमत 3,50,000 रुपये की अवैध रुप से रखी मिली आरोपी शिशुपाल पुत्र रघुवीर लोधी उम्र 19 साल निवासी ग्राम चमरौआ मजरा ढौड़रिया थाना खनियाधाना से पांचो मोटर साइकिलो के काजजात चाहे गये तो ना होना बताया पुलिस को पहले ही उनकी गतिविधियों पर शक हो गया और दोनों को तत्काल हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी। इस दौरान कुछ देर की पूछताछ में ही यह बात तय हो गया कि बरामद पांचो मोटर साइकिले दिनारा, बदरवास व उ. प्र. की चोरी कर लाई गई है। शिशुपाल लोधी द्वारा उक्त पांचो मोटर साइकिलो के कागजात पेश ना कर पाने से चोरी का संदेह होने पर आरोपी का कृत्य धारा 41(1)(4), 102 जाफौ. 379 ताहि, का कायम कर जांच मे लिया गया आरोपी से अन्य आरोपियो के सम्बंध मे पूछताछ की जा रही है।
बरामद माल - एक मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्पेलेण्डर हल्के काले रंग की जिसका चैसिस क्रमांक MBLHA10EYBHK63665 कीमती 70,000 रुपये 02. एक मोटर साइकिल हीरो एच एफ डीलक्स काले नीले रंग की जिसका चैसिस क्रमांक MBLHAR206HGG16647 जिसकी कीमत 70,000 रुपये हैं। 03. एक मोटर साइकिल हीरो एच एफ डीलक्स काले नीले रंग की जिसका चैसिस क्रमांक MBLHA715XJ4A08963 जिसकी कीमत 70,000 रुपये 04. एक मोटर साइकिल हीरो एच एफ डीलक्स काले नीले रंग की जिसका चैसिस क्रमांक MBLHA11EMA9C01936 जिसकी कीमत 70,000 रुपये 05. एक मोटर साइकिल हीरो एच एफ डीलक्स काले नीले रंग की जिसका चैसिस क्रमांक MBLHA7158H4M00945 जिसकी कीमत 70,000 रुपये है कुल पांचो मोटर साइकिलो की कीमत 3,50,000 रुपये है।
इस संपूर्ण कार्रवाई में निरी। सुरेश शर्मा, उनिशोबाबू शर्मा, सुनि सुकल मरावी मय आर. मंजीत मलिक, आर. जयवीर गुर्जर, आर. रवि वाथम, आर. अनूप कुमार आर. बनवारी भिलाला, आर. धर्मेन्द्र किरार। की महत्वपूर्ण भूमिका रही
0 comments:
Post a Comment