कोलारस - मां कैला देवी के दरबार में कोलारस से रवाना हुआ भक्तों का जत्था जो कि विगत 15 वर्षों से पैदल यात्रा कोलारस नगर से निकाली जाती है और मां कैला देवी के दरबार करौली में पहुंचकर माता रानी के दर्शनों का लाभ उठाते है इस यात्रा का भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला प्रचार मंत्री किशन सिंह यादव, जिला मीडिया प्रभारी राजा यादव, भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के पुरानी शिवपुरी के मंडल अध्यक्ष अमन यादव एवं कैलाश यादव एडवोकेट ने खालसा होटल नेशनल हाईवे पर भव्य स्वागत किया यात्रा विगत 15 साल से कोलारस से प्रति वर्ष की भांति इस बार भी निकाली गई जिसमें मुख्य रूप से भक्तगण दाऊ साहब, राम सिंह कुशवाह, अतर सिंह कुशवाहा, नरेश कुशवाहा, खट्टू बाबा जी ,आदि भार्गव, भैया श्रीवास्तव, मान सिंह जादौन, धर्मेंद्र कोली, लक्ष्मण कुशवाहा, शुगन कुशवाह, अर्जुन यादव, मेम यादव, कैलाश रजक, राजू कुशवाहा, जगराम कुशवाह सहित एक दर्जन से भी अधिक भक्तगण गुरूवार को कोलारस से माता कैलादेवी करौली के लिये पैदल रवाना हुये।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment