शिवपुरी - जिले के अमोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल दो बदमाशों ने अवैध शराब की तस्करी करते हुए पुलिस से बचने के लिए पुलिस पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया, अमोला थाना प्रभारी संतोष भार्गव ने बताया कि उनको अवैध शराब की सूचना मिली थी, इसके बाद कुशवाह होटल के सामने करीब 6 बजे फोरलेन पर वाहनों की चेंकिग लगाई गई थी। इसी दौरान एक कार जो तेजी से आ रही थी, उसे रोकने का पुलिस टीम ने प्रयास किया तो कार के अंदर बैठे बदमाशों ने अचानक से पुलिस पार्टी पर कट्टे से फायर करना शुरू कर दिया और मौके से भागने लगे जिसके बाद पुलिस ने अपनी चालाकी से भागते शराब तस्कर देवेन्द्र पुत्र अजब सिंह लोधी निवासी कमालपुर पिछोर को पकड़ लिया जबकि दूसरा बदमाश मंगल पुत्र लखन लोधी थाना पिछोर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जंगल में खोजबीन कर रही है। पकड़े गए बदमाश से एक 315 बोर का देशी कट्टा, दो जिंदा राउंड व दो चले हुए राउंड मिले है। कार में 35 पेटी देशी शराब जप्त की गई है। बताया जाता है कि बदमाश यह शराब शिवपुरी से पिछोर खपाने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस अभी दूसरे शराब तस्कर की तलाश सलैया के जंगलों में कर रही है श्याम को पुलिस ने सलैया के जंगलों में काफी देर तक बदमाश की तलाश की है पुलिस का कहना है कि भागा हुआ बदमाश जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा ।
इनका खान हैं अमोला थाना प्रभारी संतोष भार्गव -
मुखबीर की सूचना पर चेकिंग की गई थी, जिसके बाद सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर में से बदमाशों ने फायर किया और भागने लगे, जिसमे से एक को तुरंत पकड़ लिया गया था, और एक बदमाश भागने में कामयाब हो गया, जिसकी तलाश अभी जंगल में जारी है।
0 comments:
Post a Comment