कोलारस - भडौता से कोलारस नगर को पेय जल की सप्लाई देने के लिये करोड़ों की लागत से कमीशन की पानी की लाईन डाली गई लाईन डलने से लेकर अभी तक का रिकॉर्ड देखा जाये तो भड़ौता सिंध नदी से लेकर जितने पाईप लाईन में डले होंगे उससे भी अधिक स्थानों पर उक्त लाइन फूटने के बाद जुड़ चुकी होगी पानी की लाईन से लेकर सिंध परियोजना के तहत बनी पानी की टंकी जोकि पूर्व नगर परिषद के कार्यालय में कुछ ही वर्षो के अंदर धराशाही हो गई जिसका निर्माण आज तक नहीं हो सका कुल मिलाकर वैसे तो विकास के मामले में कोलारस की तुलना पंचायत से की जाये तो कोई बड़ी बात नहीं होगी जैसे तैसे पानी की लाईन डल भी गई तो जगह जगह फूटने तथा टंकी के धराशाही होने से कोलारस नगर में पानी की समस्या आये दिन बनी रहती है।
कोलारस के वार्ड क्र. 01 से लेकर 02 एवं 03 को जोड़ने वाले संत फार्म की हम बात करे तो वोर एवं टंकी से सप्लाई न होने तथा सिंध की लाईन बीते एक सप्ताह से अधिक समय से फूट जाने के कारण तीन वार्डो के लोग एक सप्ताह से पीने के पानी को तरस रहे है संत फार्म के लोग पानी न मिलने के कारण टैंकर, कारो में टंकी, बाईक अथवा चार पहिया ठेले से जैसे तैसे घरेलू काम की जुगाड़ बना रहे है लोगो की मांग है कि कमीशन खोरी की सिंध लाईन से पानी की सप्लाई की जगह यदि पूर्व की तरह वोरों से सप्लाई चालू हो जाये तो आये दिन सिंध लाईन फूटने से होने वाली पानी की समस्या से राहत तो मिल जायेगी बरना लोग पीने के पानी को तरसेंगे तो इसका खामियाजा विधानसभा चुनावों में सत्ताधारी दल भाजपा को झेलना पड़ सकता है।
0 comments:
Post a Comment