शिवपुरी - कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत समग्र ई केवाईसी के सत्यापन कार्य में रूचि न लेने, महत्वपूर्ण योजना के सफल क्रियान्वयन में अनावश्यक विलंब करने एवं पदीय दायित्वों एवं कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही तथा उदासीनता बरते जाने के कारण दो समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए है।
जारी नोटिस के तहत समग्र ई केवाईसी के सत्यापन कार्य में लापरवाही बरतने पर समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी कल्पना दिवरिया तथा नितिन कुमार गुप्ता को कारण बताओ सूचना पत्र का जवाब सात दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। अन्यथा की स्थिति में मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम- 1966 के तहत कार्यवाही की जाएगी।
0 comments:
Post a Comment