कोलारस - कोलारस विधानसभा क्षेत्र में लगातार असमय बिना सूचना के हो रही कटौती के चलते ग्रामीण त्रस्त होकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिये पत्र लिखा है पत्र में ग्रामीणों ने लिखा है कि विजली विभाग की मनमानी के चलते ग्रामीण सहित शहरी क्षेत्र के लोग काफी परेशान है बिना सूचना दिये तथा किसी भी समय घण्टों लाईट की कटौती के चलते ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने लिखा पत्र
कोलारस विधानसभा क्षेत्र के अटरूनी, टुडयाबद, ब्रम्हथाना सहित कोलारस नगर, बदरवास क्षेत्र के निवासी इस पत्र के माध्यम से प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री चौहान तक अपनी बात पहुंचाना चाहते है साथ ही उनका ध्यान बिजली कटौती की समस्या की ओर आकर्षित करना चाहते हैं बिजली की समस्या इतनी भीषण है कि यहां के निवासियों का जीना दूर्भर हो गया है समस्त कार्य व्यापार अस्त व्यस्त हो रहा है सुबह-सुबह बिजली के चले जाने से पानी की समस्या भी बढ़ती जा रही है एक घंटे बिजली आती है और तीन चार घंटे के लिए गायब रहती हैं इससे आम नागरिकों का जीवन मुश्किल हो गया है चुंकि इस समय किसान की फसल में अंतिम पानी की जरूरत है अगर समय पर फसल में पानी नही दिया गया तो आने बाले समय में किसान की 6 माह की फसल का नुकसान हो जायेगा और किसान लाचार हो जाएगा जिस कारण से न तो बह समय पर बिल जमा कर पायेगा और न ही परिवार का भरण पोषण साथ ही छात्र छात्राओं की परीक्षा भी चल रही है इस बात को दृष्टि गत रखते हुए समस्त कोलारस विधानसभा वासियों का आपसे विनम्र अनुरोध है कि इस समस्या को गंभीरता से लेकर कार्य मेें प्रगति लाये और हम सभी किसानों और छात्रों के जनजीवन को अस्त व्यस्त होने से बचाये।
0 comments:
Post a Comment